शादी से पहले विधवा संग होटल पहुंच गया मंगेतर, अय्याशी की सूचना पर पुलिस ने मार दिया छापा
यूपी के आगरा में पुलिस उस समय हैरान रह गई जब अय्याशी की सूचना पर एक होटल में छापमेारी की। होटल के बंदर में कमरे से एक युवक और एक महिला मिली। जांच पड़ताल में दोनों जो बताया तो पुलिस भी सन्न रह गई। माफी मांगने के बाद दोनों को छोड़ दिया गया।
दरअसल दोनों आपस में मंगेतर थे। शादी तय होने के बाद मिलने के लिए दोनों होटल में ठहरे हुए थे। पुलिस को किसी ने वेश्यावृत्ति की सूचना दी तो छापेमारी मारने के लिए पहुंच गई। होटल के कमरे के अंदर से मिली महिला विधवा थी वह दोबारा से शादी करने जा रही थी। पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया।