हामिद ने राजेश बनकर युवती से मांगे रुपये, अब लौटाने के नाम पर मांग रहा न्यूड वीडियो
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शख्स ने युवती से दोस्ती करके पैसे मांगे। फिर अब रुपये लौटाने के नाम पर न्यूड वीडियो भेजने का दबाव बना रहा है। पीड़िता ने प्रेम नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।
सुर्ख बानखाना निवासी युवती ने बताया कि वह मुंबई में जॉब करती है। हामिद ने हिंदू बनकर युवक ने जान-पहचान की। फिर दोस्ती कर अपनी बातों में फंसा लिया। पिछले साल 14 नवंबर को जरुरत बताकर नौ हजार रुपये मांगे। युवक ने बताया कि एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहा है। इसके बाद आरोपी पैसे वापस नहीं किए।
बीजेपी के पूर्व मंत्री की कोठी में बनाई जा रही थी नकली खाद, पांच पर मुकदमा दर्ज
युवती ने बताया कि अब आरोपी रुपये वापस करने के नाम पर फोन कर अश्लील बातें कर रहा है और न्यूड वीडियो भेजने का दबाव बना रहा है। आरोपी की बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग भी कर ली। इस घटना से युवती अवसाद में आ गयी। युवती अब ने प्रेमनगर थाना में आरोपी फम्मी खान उर्फ हामिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई