TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दिल्ली में प्रदूषण के लिए पराली ही नहीं, दूसरी वजहें भी जिम्मेदार, आईबीए ने कहा- खर्च बढ़ाए सरकार

 दिल्ली की वायु गुणवत्ता में रविवार को कुछ सुधार नजर आया। यह अब 'बहुत खराब' श्रेणी से 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 295 दर्ज किया गया। इस बीच इंडियन बायोगैस एसोसिएशन (आईबीए) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार से पर्यावरण मद में होने वाले बजट खर्च को पांच गुना बढ़ाकर 700 करोड़ रुपये करने का अनुरोध किया है।


     

आईबीए ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे एक पत्र में कहा है कि राजधानी के वायु प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण पर होने वाला बजट खर्च कुल बजट आवंटन का कम-से-कम एक प्रतिशत होना चाहिए। लेकिन चालू वित्त वर्ष के लिए सिर्फ 126.9 करोड़ रुपये ही आवंटित किए गए हैं जो मौजूदा हालात को देखते हुए बहुत कम है।