TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, भैरव मार्ग, पुराना किला रोड समेत इन जगहों पर जाने से बचें, यहां पार्किंग की अनुमति नहीं

 व्यापार मेले को लेकर दिल्ली में यातायात को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने खास इंतजाम किये हैं। प्रगति मैदान में इस व्यापार मेले की शुरुआत 14 नवंबर से हो रही है जो 27 नवंबर तक चलेगी। दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि मेले के दौरान ट्रैफिक को लेकर जो एडवाइजरी जारी की गई है उसकी के मुताबिक अपनी यात्रा का प्लान करें।


जो गाइडलाइन ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी की गई है उसमें आम लोगों से अपील की गई है कि वो भैरव मार्ग, पुराना किला रोड, शेरशाह रोड, मथुरा रोड और सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग की तरफ जाने से परहेज करें। इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि मथुरा रोड और भैरव मार्ग पर पार्किंग की अनुमति नहीं हैं। इसके अलावा विजिटर्स अपनी गाड़ी शेर शाह रोड, पुराना किला रोड, भैरव दास रोड औ तिलक मार्ग पर पार्क नहीं कर पाएंगे। अगर यहां कार पार्किंग की गई तो उसे खींच कर वहां से हटा दिया जाएगा। इसके अलावा मथुरा रोड से भगवान दास रोड और सुब्रमण्यम भारती मार्ग की तरफ राइट टर्न की अनुमति नहीं होगी।