बाबा रामदेव की दिव्य फार्मेसी की दवाओं की रोक पर आया बड़ा फैसला, आया यह आदेश
दिव्य फार्मेसी की दवाओं पर लगी रोक को उत्तराखंड आयुर्वेद विभाग ने अपनी गलती मानते हुए वापस ले लिया है। आयुर्वेद विभाग के ड्रग कंट्रोलर डॉ जीसीएस जंगपांगी ने दवाओं पर लगी रोक का कारण त्रुटिवश बताया है।
उधर, पतंजलि ने इसे बड़ा षडयंत्र बताते हुए कहा है कि आयुर्वेद विरोधियों से कानून समेत सभी मोर्चों पर लड़ा जाएगा