कासगंज की एम्बुलेंस में देववती ने लड़की को जन्म दिया
एम्बुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी
एम्बुलेंस कर्मियों ने कराया सुरक्षित प्रसव
कासगंज 27/11/2022
जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्तव पूर्ण भूमिका निभाई जा रही है| आज एमबुलेंस कर्मियों द्वारा एम्वुलेंस में फिर से लड़की की किलकारी गूंजी |
कासगंज के जिला प्रभारी कमल कुमार पाराशर ने बताया कि 108एम्बुलेंस नम्बर UP32eg4670 में कासगंज क़े गाँव अजबपुर की देववती पति राकेश कुमार रविवार को 01:25am बजे पर लड़की को जन्म दिया |
इएमटी प्रेमकिशोर और एम्बुलेंस पायलेट राजेश कुमार ने बताया कि जब देववती को प्रसव पीड़ा हुई तो उनके पास 108 नम्बर पर सुबह01:04am बजे फोन आया उसके कुछ देर में एम्बुलेंस उनके घर पहुंच गई प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से इएमटी प्रेमकिशोर पायलेट राजेश कुमार ने अपनी सूझ बूझ सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया |
इसके बाद पीएचसी नदरई में लाकर भर्ती कराया
डॉ रिंकी मैम ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य है |