हरियाणा के हल्का शाहबाद के वार्ड नंबर 3 से जिला परिषद सदस्य के चुनाव में पिंकी हिंगा खेड़ी ने चुनाव जीता
जितेंद्र कुमार
चंडीगढ़
प्रेमा हिंगा खेड़ी की बेटी पिंकी हिंगा खेड़ी ने वार्ड नंबर 3 हल्का शाहबाद हरियाणा से जिला परिषद सदस्य पद की उम्मीदवारी का चुनाव जीत लिया है। यह चुनाव नवंबर की 9 तारीख को हुए थे। उनके चुनाव का चिन्ह पतंग थी और
उन्होंने यह चुनाव 3000 वोटों से जीता। इस जीत के बाद पिंकी और परिवार और उनके समर्थकों ने उनकी जीत की खुशी धूमधाम से मनाई और इस खुशी में सबको लड्डू बांटे गए।