आलू की आमद में बढ़ोतरी, लेकिन दामों में गिरावट
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद की सातनपुर मंडी में सोमवार का दिन आलू किसानों के लिए निराशा भरा रहा।
मण्डी में आलू की आमद में तो बढ़ोत्तरी हुई, लेकिन दामों में गिरावट आने से किसान मायूस हो गये। सोमवार को मण्डी में लगभग तीन मोटर यानी 1500 पैकेट आलू मंडी में आया और भाव में 100 रुपए पैकेट की गिरावटआ गयी। सोमवार को 611 से 711 रुपए प्रति पैकेट आलू की बिक्री हुई। अब दिन प्रति दिन आलू की आमद बढऩे की सम्भावना है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट