खेत में मरे मिले 15 मोर, जांच करने पर सामने आई चौंकाने वाली वजह, एक गिरफ्तार
तमिलनाडु:
खेत में मरे मिले 15 मोर, जांच करने पर सामने आई चौंकाने वाली वजह, एक गिरफ्तार
तमिलनाडु के त्रिची में एक खेत में एक साथ 15 मोर मरे मिले.. घटना सामने आने के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया. मामले की जांच शुरू की गई. जिस खेत में मोर मरे मिले थे, उसके मालिक को बुलाकर लंबी पूछताछ की गई. पूछताछ में किसान ने चौंकाने वाला खुलासा किया. बात में मोरों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें दफना दिया गया.
तमिलनाडु के त्रिची में 15 मोर मरे मिले. इनमें 8 मादा और 7 नर थे. इतनी बड़ी तादाद में राष्ट्रीय पक्षी की लाशें मिलने से वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचकर अफसरों ने मामले की जांच की. जांच में मोरों की मौत की जो वजह सामने आई, उसने सबको चौंका दिया.
दरअसल, मोर के शव त्रिची के मनपराई इलाके में एक खेत से मिले. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों को इतने सारे मोर की लाश मिलने पर कुछ शक हुआ. उन्होंने जहर खुरानी के एंगल से जांच शुरू की.
वन विभाग की टीम ने सबसे पहले खेत के मालिक से पूछताछ शुरू की. खेत का मालिक 80 साल का एक किसान था, जो रिटायर्ड टीचर था. पूछताछ में कुछ ही देर के अंदर पूरा माजरा सामने आ गया. खेत के मालिक ने बताया कि वह खेत में आने वाले चूहों से परेशान था. चूहे उसकी पूरी फसल बर्बाद कर देते थे. इसलिए चूहों को मारने के लिए उसने खेत में जहर वाले चावल रखे थे. लेकिन, शायद उन चावलों को मोरों ने खा लिया और उनकी मौत हो गई.