ये एक अद्भुत चमत्कार या भगवान का करिश्मा,नीम के पेड़ से निकली दूध की धार
ये एक अद्भुत चमत्कार या भगवान का करिश्मा,नीम के पेड़ से निकली दूध की धार
मानव और बृक्ष में क्या फर्क है ? मानव एक सजीव मात्र प्राणी है तो बृक्ष भी एक सजीव प्रजाति है। सदियों पहले बृक्ष चलते फिरते और बोलते थे। वही आज भी कभी कभी याद दिलाते हैं। कभी कभी ऎसी चमत्कारी घटना देखने और सुनने को मिलती हैं कि ऎसा लगता है जैसे आज भी बृक्षों में शक्तियां हों। तो आइये पढिये इस खबर में हाल ही में हुए खास चमत्कार के बारे में।
जनपद कासगंज के गांव खैरपुर में एक अद्भुत चमत्कार देखने को मिला जहां एक नीम के बृक्ष से दूध की धार बहती नजर आई। जब ये करिश्मा देखा गया कि नीम के बृक्ष से दूध की धार निकल रही थी तो वहां काफी संख्या में भीड़ मौजूद रही। खैरपुर के ग्राम प्रधान अवनीश कुमार राजपूत ने बताया कि गांव में यह एक अद्भुत चमत्कार सा लग रहा है कि बृक्ष से दूध की धार निकल रही है।