जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्तव पूर्ण भूमिका निभाई जा रही है| आज एमबुलेंस कर्मियों द्वारा एम्वुलेंस में फिर से लड़के की किलकारी गूंजी |
एम्बुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी
एम्बुलेंस कर्मियों ने कराया सुरक्षित प्रसव
कासगंज की एम्बुलेंस में लक्ष्मी ने लड़के को जन्म दिया
कासगंज 31/12/2022
कासगंज के जिला प्रभारी कमल पाराशर ने बताया कि 102एम्बुलेंस नम्बर UP32EG 0758 में कासगंज क़े गाँव नगला समस की लक्ष्मी पति सुनील ने शनिवार को 05:55 बजे पर लड़के को जन्म दिया |
ईएमटी राधा और एम्बुलेंस चालक केपी सिंह ने बताया कि जब लक्ष्मी को प्रसव पीड़ा हुई तो उनके पास 102 नम्बर पर सुबह 5:01 बजे फोन आया उसके कुछ देर में एम्बुलेंस उनके घर पहुंच गई प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से ईएमटी राधा चालक केपी सिंह ने अपनी सूझ बूझ सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया |
इसके बाद सीएचसी कासगंज मे लाकर भर्ती कराया
डॉ मैम भावना ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य है |