जय हो फाउंडेशन एवं उत्तर प्रदेश वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से नए साल के शुभ अवसर पर पीजीआई में जरूरतमंद परिवार में बांटे गए कंबल और शॉल
जितेंद्र कुमार
चंडीगढ़
जय हो फाउंडेशन एवं उत्तर प्रदेश वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से नए साल के शुभ अवसर पर पीजीआई में जरूरतमंद परिवार में बांटे गए कंबल और शॉल:--
नया साल आने के शुभ अवसर पर जय हो फाउंडेशन एवं उत्तर प्रदेश वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा पीजीआई हॉस्पिटल चंडीगढ़ में जरूरतमंद परिवारों को कंबल और शाल दान किए गए। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान छोटे लाल तिवारी जी, चेयरमैन अनिल कुमार, उप प्रधान अवध राज कोहली जी, जनरल सेक्रेट्री डॉक्टर सहदेव पाल जी, सहायक, अमृत, सुग्रीत, गायत्री देवी, मुंशी लाल, अमन यादव, सत्यम और सभी सदस्यों ने सहयोग दिया