कासगंज से ढोलना की एम्बुलेंस में मां पूनम देवी ने दिया लड़की को जन्म
एम्बुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी
एम्बुलेंस कर्मियो व आशा प्रेमलता देवी ने कराया सुरक्षित प्रसव
कासगंज 15 दिसम्बर 2022
जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्तव पूर्ण भूमिका निभाई जा रही है| आज एमबुलेंस कर्मियों व आशा प्रेमलता देवी के द्वारा एम्वुलेंस में फिर से एक लडकी की किलकारी गूंजी |
कासगंज के जिला प्रभारी विक्रांत आजाद ने बताया
कि 102 एम्बुलेंस नम्बर UP 32EG1455 कासगंज तहसील के गाँव इनायती की पूनम देवी पति नीरज कुमार ने शुभह 11.00 बजे पर एक लड़की को जन्म दिया /
इएमटी पिंकू और एम्बुलेंस चालक रामबीर सिंह व आशा प्रेमलता देवी ने बताया कि जब पूनम देवी को प्रसव पीड़ा हुई तो उनके पास 102 नम्बर पर शुभह.10.44 बजे फोन आया उसके कुछ देर में एम्बुलेंस उनके घर पहुंच गई प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से इएमटी पिंकू व पायलट रामबीर सिंह व आशा प्रेमलता देवी ने सुरक्षित प्रसव कराया |
इसके बाद P H C ढोलना में लाकर भर्ती कराया
डॉ स्टाफ ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है |