सभी स्वास्थ्य केंद्रों व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर निक्षय दिवस आयोजित
दो सप्ताह से खासी होने पर न करें नज़र अंदाज़, तुरंत कराएं टीबी की जांच : जिला क्षय रोग अधिकारी
सोरों सीएचसी व सहावर सीएचसी पीएचसी पर डीटीओ अतुल सारस्वत ने किया निरीक्षण
60 टीबी के लक्षण वाले मरीजों की हुई जांच
कासगंज 15 दिसंबर 2022 | जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों व हेल्थ एंड वेलनेस केन्द्रों पर निक्षय दिवस का आयोजन हुआ | सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आशाओं द्वारा टीबी के लक्षण वाले मरीजों को जांच के लिए लाया गया | सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 60 मरीजों के सैंपल लिए गए |
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अतुल सारस्वत व जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहावर, हेल्थ वेलनेस सेंटर याकूतगंज पर निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया भारत को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य के साथ निक्षय का आयोजन किया जा रहा है | उन्होंने कहा हर माह की 15 तारीख को निक्षय दिवस मनाया जाएगा, उक्त दिवस पर द्वारा क्षय रोगियों की जल्दी पहचान, गुणवत्तापूर्ण उपचार और क्षय रोगियों के लिए चल रही सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता किया जाएगा |
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अतुल सारस्वत ने बताया निक्षय दिवस से पहले आशा कार्यकर्ता को निर्देशित किया था कि घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करें और टीबी से मिलते - जुलते के लक्षण वालों को नजदीकी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लेकर स्पुटम (बलगम ) जमा करें| जहां से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) स्पुटम को जांच के लिए नजदीकी टी बी केंद्र पर भेज कर रिपोर्ट के बारे में संबंधित को जानकारी उपलब्ध कराएंगे। पूरी प्रक्रिया के लिए आशा और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का संवेदीकरण किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि निक्षय दिवस पर ओपीडी में आने वाले 60 रोगियों की भी टीबी बलगम जांच व स्क्रीनिंग की गई | दो सप्ताह से अधिक खांसी, वजन कम होना, बुखार रहना, खांसते समय बलगम या खून आना, रात में सोते समय पसीना आना, सीने में दर्द रहना आदि टीबी के लक्षण हो सकते हैं। इनमें से कोई लक्षण आने पर टीबी की जांच अवश्य करानी है, सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर टीबी की जांच और उपचार की व्यवस्था है | टीबी रोगी को 500 रुपये निक्षय पोषण राशि प्रतिमाह दी जाती है |
लाभार्थी 26 वर्षीय मनीष ने बताया कि उसे दो हफ्ते से लगातार खांसी थी,गृह भ्रमण में आशा बहनजी ने उनको टीबी की जानकारी दी | आशा द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहावर पर उनके बलगम की जांच की गई | अस्पताल में उन्हें बताया कि की रिपोर्ट कल दी जाएगी |