TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

निक्षय दिवस पर हुई टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग

 

- जनपद के सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर मनाया गया निक्षय दिवस

- आशाओं ने घर-घर जाकर टीबी के लक्षणों वाले संभावित मरीजों की करायी जांच

मैनपुरी, 15 दिसंबर 2022।

जनपद में गुरुवार को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निक्षय दिवस मनाया गया। इसमें लोगों को टीबी के बारे में जागरुक किया गया और टीबी के लक्षण वाले मरीजों की टीबी की जांच की गई।




मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीपी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के संकल्प वर्ष 2025 तक देश को क्षय रोग से मुक्त कराने के लिए अब हर माह की 15 तारीख को निक्षय दिवस का आयोजन होगा। गुरुवार को भी सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निक्षय दिवस मनाया गया। इसमें ओपीडी में आने वाले मरीजों को टीबी के प्रति जागरुक किया गया। उन्हें बताया गया कि दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी आने, दो सप्ताह से लगातार बुखार आने, वजन घटने से जैसे लक्षण होने पर टीबी की जांच अवश्य करानी चाहिए। टीबी का उपचार संभव है, सरकार द्वारा इसकी जांच व उपचार मुफ्त होता है। इसके साथ ही टीबी मरीजों को स्वस्थ होने तक उनके बैंक खाते में निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। 

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विकास यादव ने बताया कि निक्षय दिवस के अवसर पर ओपीडी में आने वाले दस प्रतिशत मरीजों की टीबी की जांच की गई। इसके साथ ही आशाओं द्वारा घर-घर जाकर टीबी जैसे लक्षण दिखने वाले संभावित टीबी मरीजों की  जांच कराई गई।

जिला कार्यक्रम समन्वयक मोनिका यादव ने बताया कि निक्षय दिवस के अवसर पर सभी केंद्रों पर टीबी सैंपल कलेक्शन कोना बनाया गया। यहां पर संभावित टीबी मरीजों के सैंपल लिए गए और उनकी बीपी, शुगर और एचआईवी की भी जांच की गई।



टीबी के लक्षण

दो सप्ताह से अधिक खांसी

खांसी के साथ बलगम में खून आना

सीने में दर्द होना

 रात को अक्सर बुखार आना

 तेजी से वजन में गिरावट आना

भूख न  लगना

सांस लेने में परेशानी होना

रात में पसीना आना