TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अलीगढ़ डीएम का एक और सराहनीय कार्य सामने आया


अलीगढ़

 सराय रेहमान निवासी मनोज कुमार विकलांग को देखकर भावुक हुए जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह 100 मीटर के दायरे पर जाकर समस्या का पूछकर समाधान किया पीड़ित की की बहन ने बताया कि मनोज कुमार काफी वर्ष से 



परेशान है जिसकी माता की कोरना काल में मृत्यु हो गई थी उनका एक अंतोदय कार्ड था उसी अंतोदय कार्ड बनवाने को लेकर आज पीड़ित मनोज कुमार जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचा था पीड़ित को देख जिला अधिकारी ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और जिला आपूर्ति अधिकारी को आदेश दिए और तुरंत ही उनका राशन कार्ड जारी करा कर उनकी समस्या का समाधान साथ ही पीड़ित मनोज कुमार  किराए के लिए ₹100 ई-रिक्शा  चालक को भी दिए गए  जिला अधिकारी आए दिन पीड़ित की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुन रहे हैं और उनका मौके पर समाधान कर रहे हैं आए दिन बुजुर्गों की पेंसिल संबंधित समस्या का भी समाधान समाधान मौके पर ही करवाया