कोरोना से मचेगी तवाही बस कुछ ही हफ्तों में,एक्सपर्ट का चौकाने वाला दावा।
कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चीन,जापान, यू एस में स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं को बढ़ा दिया है। कोरोना के मामले दुनियाँ के कई देशों में एक बार फिर बढ़ने लगे हैँ। बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों की बढोत्तरी देखने को मिल रही है। भारत में भी कोरोना महामारी को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ने लगी है। हाल ही में रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में ओमिक्रोन के अब तक के सारे वेरिएंट मौजूद हैं।
चिंता की बात यह है कि चीन और अमेरिका में कोरोना के मामलों को बढाने वाले वैरिएंटस भारत में भी मिल रहे हैं। इन वैरिएंट्स की खबरें सामने आने के बाद भारत में भी कोरोना की नई लहर सताने लगी है। सबको एक ही सवाल परेशान कर रहा है कि आने वाले समय में भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढेंगें।