TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पुण्यतिथि पर कायस्थ बंधुओं ने याद किए पूर्व प्रधानमंत्री


कासगंज। 

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की जिला इकाई ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर बुधवार को एक विचार गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी शहर के नावल्टी टाकीज रोड स्थित नवल कुलश्रेष्ठ के प्रतिष्ठान पर जिलाध्यक्ष केके सक्सेना के नेतृत्व में संपंन हुई। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री श्री शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद पदाधिकारियों ने उनके जीवन पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। संगठन के संरक्षक नवल कुलश्रेष्ठ ने कहा कि पूर्व 











प्रधानमंत्री श्री शास्त्री ने देश को नई ऊर्जा दी थी, उन्होंने कृषि क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाया। उन्होंने जय जवान, जय किसान का नारा दिया। इनके कार्य एवं व्यक्तित्व समाज को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। इस दौरान केके सक्सेना, प्रशांत सक्सेना, अभयप्रिय श्रीवास्तव, हिमांशु सक्सेना, विजय सक्सेना, अभय तिवारी, स्नेहलता शर्मा, नीरज कश्यप, गौरव पंडित, नजर गौड, कनिष्का जादौन, अमरेश, बबली समेत अन्य मौजूद रहे।