वृद्ध ने ट्रेन से कटकर दे दी जान
संकिसा फर्रुखाबाद । थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम इजात नगर (भाननगर) निवासी 72 वर्षीय रामनाथ बाथम ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। रामनाथ आत्महत्या करने के इरादे से शाम करीब 5 बजे पखना रेलवे स्टेशन पहुंचे। फर्रुखाबाद की ओर से ट्रेन को आता देखकर सिर को पटरी पर रख लिया। ट्रेन के पहिए से वृद्ध का सिर कट गया।
प्रेमपाल पुत्र कमल सिंह ने 112 पर सूचना दी। पीआरबी 2667 मौके पर तुरंत पहुंची। मौके पर पहुंचे पीआरवी 2667 चालक नाजिम खान हेड कांस्टेबल विष्णु यादव ने संकिसा चौकी इंचार्ज दरोगा अच्छे लाल पाल को अवगत कराया।
रामनाथ बाथम इजात नगला (भान नगर) का निवासी था। उसके दिनेश व रजनेश 2 पुत्र थे दरोगा अच्छे लाल पाल ने उनके पुत्र दिनेश को सूचना दी । सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
चौकी इंचार्ज ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट