जानें कैसे गई लाइनमैन राजेन्द्र की जान
जनपद कासगंज में मोहल्ला मोहन में एक लाइनमैन की जान चली गई। लाइन की खराबी होने के कारण लाइनमैन को बुलाया गया। जब राजेन्द्र ने शटडाउन भी ले लिया और पोल पर लाइन सही करने के लिए चढ़ गया और लाइन सही करने लगा। पोल पर काम करते समय ही लाइट आ गई और राजेंद्र को झटका लगा और लाइट के करंट ने बुरी तरह झुलस दिया।
जिससे लाइनमैन का सिर धड़ से अलग हो गया और लाइनमैन की जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व अधिकारी भी वहां पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। सबसे बड़ा सवाल यह है कि शटडाउन लेने के बाद भी लाइट कैसे आई इसका अभी तक पता नहीं चल पा रहा है। इसकी बिषय की अभी जांच चल रही है।