विशेष नियमित टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण का शुभारंभ
शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीका ज़रूरी : डॉ. अंजुश सिंह
कासगंज 9 जनवरी 2023|
शून्य से पांच वर्ष तक की आयु के छूटे हुए बच्चों को टीका लगाने के लिए सोमवार को विशेष नियमित टीकाकरण अभियान का प्रथम चरण का शुभारंभ किया गया | विशेष टीकाकरण अभियान का प्रथम चरण 9 जनवरी से 20 जनवरी तक चलाया जायेगा| इसके बाद द्वितीय चरण 13 फ़रवरी से 24 फ़रवरी व तृतीय चरण 13 मार्च से 24 मार्च आयोजित किए जाएंगे | ब्लॉक कासगंज के अर्बन क्षेत्र मोहल्ला हुल्का में टीकाकरण सत्र पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने फीता काटकर नियमित टीकाकरण का उद्घाटन किया |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया नियमित टीकाकरण टिटनेस, क्षय रोग,हेपाटाइटिस, पोलियो, निमोनिया, काली खाँसी, गलघोंटू, दस्त,खसरा, रतौंधी जैसी 12जानलेवा बीमारियों से बचाव करता है |
डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि दिसंबर 2023 तक एमआर उन्मूलन व सभी वैक्सीन विरोधी बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष टीकाकरण अभियान समय समय पर चलाया जायेगा| इसमें शून्य से पांच वर्ष तक की आयु के छूटे हुए बच्चों के एमआर व ड्यू वैक्सीन दिए जाने व शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास किया जायेगा|
डीआईओ ने बताया विशेष टीकाकरण अभियान में शून्य से पांच वर्ष के छूटे हुए कुल 52995 बच्चे हैं | उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी लोग अपने बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण ज़रूर कराएं |
कार्यक्रम के दौरान अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर मुहम्मद यूसुफ, यूनिसेफ डीएमसी राजीव चौहान, बीएमसी जावेद, एएनएम, आशा, व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही |