प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक का हुआ आयोजन
634 गर्भवतियों की हुई स्वास्थ्य जांच, 18मिली उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली
गर्भवतियों की काउंसलिंग कर किया जागरूक
कासगंज , 24 फरवरी 2023।
जनपद में गर्भवतियों को गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जांच सुविधाएं देने के उद्देश्य से शुक्रवार को सयुंक्त जिलाचिकित्सालय समेत सोरों, सहावर, अशोकनगर प्रथम संदर्भन इकाइयों (एफआरयू) पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक
का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल634 गर्भवतियों की निशुल्क जांच की गई। जांच के दौरान18उच्च जोखिम वाली गर्भवती चिन्हित की गई।
नोडल अधिकारी डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि उक्त दिवस पर द्वितीय व तृतीय तिमाही वाली गर्भवती की एमबीबीएस चिकित्सक अथवा महिला रोग विशेषज्ञ की देखरेख में निशुल्क जांच की जाती है। साथ ही हीमोग्लोबिन, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, वजन, यूरिन, एचआईवी, सिफलिस आदि जांच तथा अल्ट्रासाउंड के साथ अन्य जांच निशुल्क की जाती हैं। इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था (एचआरपी) को आयरन सूक्रोज इंजेक्शन लगाया जाता है।व सभी गर्भवतियों को आयरन फोलिक एसिड व कैल्शियम की गोली वितरित की जाती हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. मारुती ने कहा कि गर्भवस्था में गर्भवतियों को खान पान पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है | उन्होंने कहा गर्भवती हरी पत्तेदार सब्ज़ी, फल, दूध आदि का सेवन करें जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे। उन्होंने कहा बीच- बीच में गर्भवती को किसी भी प्रकार की दिक्कत महसूस हो तो लापरवाही न करें, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क कर चिकित्सक से परामर्श लें।
फतेहपुर निवासी 24 वर्षीय महादेवी ने बताया कि वह तीन माह की गर्भवतीहै, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर उनकी वजन, बीपी, सिफलिस, हीमोग्लोबिन व शुगर की प्रसवपूर्व जाँच की गई। सभी रिपोर्ट नार्मल है वह बिल्कुल स्वास्थ्य है, इसके साथ ही डॉक्टर ने उन्हे खान पान में दूध, घी दाल ,फल हरीपत्तेदार सब्जियां अधिक मात्रा में लेने, कैल्शियम व आयरन की गोली लेने के विषय में परामर्श भी दिया है।
इस दौरान स्टॉफ नर्स उमा, एएनएम गौरी, परिवार नियोजन काउंसलर व लाभार्थी मौजूद रहे।