TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

संकिसा उप विद्युत केंद्र पर लगा ताला,15 ग्रामों की विजली गुल

संकिसा फर्रुखाबाद । गुरुवार को संकिसा उप विद्युत केंद्र पर  ताला लगा कर कर्मचारी  अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए जिससे 15 ग्रामों की बिजली गुल हो गई।


 ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मोबाइल  शोपीस बन गए हैं।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार    बिजली व्यवस्था सुचारु रुप से चालू कराने हेतु लेखपाल  विकाश दीक्षित व एक प्राइवेट व्यक्ति को संकिसा उप विद्युत केंद्र पर भेजा गया।

लेकिन विद्युत उपकेंद्र पर उन्हें ताला लगा मिला जिससे वह बिजली व्यवस्था सुचारु रुप से चालू नहीं करा सके।

विकाश दीक्षित लेखपाल ने बताया कि  मुझे जिला जिलाधिकारी  द्वारा  विद्युत व्यवस्था सुचारु रुप से चालू कराने हेतु उप विद्युत सब स्टेशन  संकिसा भेजा गया है मौके पर मुझे उप विद्युत सब स्टेशन में ताला लगा मिला तो मेरे द्वारा एसएसओ से  चाबी मांगी गई उन्होंने चाबी देने से इनकार कर दिया और उन्होंने कहा कि पूरा  चार्ज ग्रहण करो तभी हम आप को चाबी देंगे।

इस दौरान शुक्रवार को तड़के हल्की बूंदाबांदी होने से कई उपकेन्द्रों के लाइनों में फाल्ट आ गया। विद्युतकर्मियों से हड़ताल से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के समक्ष गर्मी में भीषण पेयजल और अंधकार की समस्या उत्पन्न हो गई। इस आन्दोलन का जिला संयोजक शरद प्रताप, सह जिला संयोजक सतेन्द्र सिंह व एसडीओ विनोद कुमार आदि ने नेतृत्व किया। विद्युत विभाग की हड़ताल से सरकारी विभागों में आज जनरेटर चलाकर विभागीय कार्यों को सुचारू रूप से किया गया। इसके साथ ही शहरी व ग्रामीणांचलों के घरों में स्थापित इन्वर्टर भी तीन घंटे दम तोड़ गए। जिससे गर्मी में लोग अपने घरों से बाहर टहलते हुये नजर आये तथा पेयजल के लिये हैण्डपंपों पर बाल्टी-डिब्बे लेकर लोगों को भीड़ नज़र आयी।

इधर जिले के विद्युत अधीक्षण अभियंता श्रीवास्तव ने बताया कि जिला प्रशासन ने 40 विद्युत उपकेन्द्रों पर लेखपालों के साथ 58 आईटीआई प्रशिक्षणर्थियों की तैनाती की गई।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट