मारहरा पुलिस को मिली बडी सफलता
थाना मारहरा पर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार अन्तर्गत धारा 156(3) सीआरपीसी के अन्तर्गत पंजीकृत मु0अ0सं0-26/2023 धारा 376/313/506 आईपीसी व 5/6 पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त हरकेश पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासी पिदौरा थाना मारहरा जिला एटा को थाना मारहरा पुलिस द्वारा अथक प्रयास के बाद किया गया गिरफ्तार ............
सराहनीय कार्य जनपद एटा
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय श्री सुधांशू शेखर के नेतृत्व में थाना मारहरा पुलिस ने थाना मारहरा पर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार अन्तर्गत धारा 156(3) सीआरपीसी के अन्तर्गत पंजीकृत
मु0अ0सं0-26/2023 धारा 376/313/506 आईपीसी व 5/6 पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त हरकेश पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासी पिदौरा थाना मारहरा जिला एटा को ग्राम पिदौरा से समय करीब 9.00 बजे गिरफ्तार किया गया । वैधानिक कार्यवाही थाना स्तर से की जा रही है ।
नाम पता अभि0 –
हरकेश पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासी पिदौरा थाना मारहरा जिला एटा
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल -
1. थानाध्यक्ष श्री सत्यपाल सिंह
2. का0 1310 हरिओम
3. का0 832 कृष्ण कुमार
4. का0 54 अंकित कुमार