विशेष टीकाकरण अभियान का तृतीय चरण शुरू
टीकाकरण कराएं और बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाएं
पांच साल सात बार छूटे न टीका एक भी बार: जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
कासगंज 13 मार्च 2023।
जिले में खसरा उन्मूलन के तहत शून्य से पांच वर्ष तक की आयु के छूटे हुए बच्चों को टीका लगाने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान का तृतीय चरण सोमवार को शुरू हुआ। इसके तहत सत्र संचालित किए गए,जो कि 24 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। विशेष टीकाकरण अभियान के तहत जनपद में 52795 बच्चों को टीका लगाया जाना है। जिसके सापेक्ष प्रथम व द्वितीय चरण में 35880 बच्चों को टीके से प्रतिरक्षित किया जा चुका है यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने दी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान के तहत जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों व टीके से ड्यू बच्चों को टीका लगाया जाना है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण ज़रूर कराएं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा - टीका ज़रूर लगवाएं, पांच साल सात बार छूटे न टीका एक भी बार।
उन्होंने कहा कि जन्म के तुरंत बाद या 24 घंटे के अंदर बीसीजी ओपीवी हेपेटाइटिस टीका दिए जाते हैं और यदि किसी कारणवश टीका नहीं लग पाता है तो ओपीवी की पहली खुराक एक माह तक दी जा सकती हैं | बीसीजी का टीका एक साल के अंदर लगवा सकते हैं | ओपीवी पेंटा रोटावायरस पीसीवी, आईपीवी, डेढ़ माह, ढ़ाई माह, साढ़े तीन माह में लगते हैं। एमआर व विटामिन ए की खुराक जन्म के नौ माह पर दी जाती है। उन्होंने बताया कि बीसीजी का टीका क्षय रोग, हेपेटाइटिस, पोलियो, निमोनिया, काली खाँसी गलघोंटू, खसरा, रतौंधी की बीमारी से बचाता है।
डीआईओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, डब्ल्यूएचओ व यूनिसेफ द्वारा सत्रो की मॉनिटरिंग भी की जा रही है, एवं टीका से मना करने वाले परिवारों में फैली हुई भ्रांतियों को दूर कर टीका के लिए राजी किया जा रहा है।