गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय छप्पर में लगी आग एक झुलसा
मेरापुर फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के गांव श्योंगनपुर निवासी विनोद यादव पुत्र सोबरन सिंह की पत्नी शाम समय करीब 6:30 बजे गैस चूल्हे पर खाना बना रहीं थीं
कि इसी समय किसी तरह गैस चूल्हे का पाइप निकल गया और उसमें आग लग गई आग की लपटों से छप्पर भी धू धू कर जलने लगा। आग लगने से घर में चीख-पुकार मच गई ।
जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक कपड़े अनाज आदि सभी सामान जलकर राख हो गया। आग को बुझाते समय विनोद कुमार भी झुलस गए। घटना की सूचना डायल 112 पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल विजयपाल को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।