TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आलू के ढेर में अराजक तत्व ने लगाई आग जलकर हुए राख*

मेरापुर फर्रुखाबाद ।थाना क्षेत्र के गांव पुनपालपुर निवासी चंद्रभान पुत्र खुशीराम के खेत में लगे आलू के ढेर में बुधवार की रात किसी अराजक तत्व ने आग लगा दी जिससे काफी आलू जलकर राख हो गया है।

गुरुवार की सुबह घटना की शिकायत चंद्रभान ने पुलिस की मेरापुर थाने के दरोगा गंगा सिंह कुशवाहा ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल विकास दीक्षित ने भी मौका मुयाना किया।

चंद्रभान ने बताया कि मैंने अपने तीन बीघे खेत के आलू की फसल खोदकर ढेर लगा दिया था। आलू के ढेर को पुआल व आलू की बेल से ढक दिया था।आलू का ढेर करीब 200 पैकेट का था। किसी अराजक तत्व द्वारा आग लगा देने से आलू का ढेर जलकर राख हो गया। 

लेखपाल विकास दीक्षित ने बताया आग लगने से करीब 10 प्रतिशत आलू जलकर राख हो गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट