पत्नी ने डीसीएम के अज्ञात चालक पर दर्ज कराया मुकदमा,14 दिन पूर्व मार्ग दुर्घटना में हुई थी पति की मौत
नवाबगंज फर्रुखाबाद । नगर के नया गनीपुर निवासिनी गीता देवी पत्नी स्वर्गीय रावेंद्र सिंह ने डीसीएम (आयसर) नम्बर एच आर 38 ए सी 3281 के अज्ञात चालक पर मार्ग दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार 7 मार्च 2023 की शाम 6:30 बजे रावेंद्र सिंह साइकिल द्वारा गांव-गांव फेरी लगाकर नवाबगंज फर्रुखाबाद मार्ग से वापस घर आ रहे थे कि तभी भघौना ईंट भट्टे के पास पीछे से आ रही उक्त डीसीएम के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए रावेंद्र की साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी जिससे रावेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। नवाबगंज पुलिस ने रावेंद्र सिंह के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम कराया था।
पुलिस ने मृतक रावेंद्र सिंह की पत्नी गीता देवी की तहरीर के आधार पर मार्ग दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच उपनिरीक्षक राहुल कुमार के सुपुर्द कर दी।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट