चार लोगों पर दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज
मेरापुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी पीड़ित विवाहिता ने नगला केल निवासी वाशिद उर्फ अलवर पुत्र कैशर अली व कैशर अली, तथा कैशर अली की पत्नी गुड्डी देवी एवं वाशिद उर्फ अलवर की पत्नी शबाना के विरुद्ध दुष्कर्म के प्रयास,मारपीट ,गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।आरोप है कि पिछले माह उक्त आरोपित वाशिद उर्फ अलवर ने विवाहिता के साथ छेड़छाड़ व अश्लील करते हुए मारपीट कर दी थी।
पीड़ित विवाहिता ने घटना की शिकायत पुलिस से की क्षेत्रीय दरोगा ने हम लोगों के बीच समझौता करवा कर मामला शांत करवा दिया।
घटना की शिकायत किए जाने से उक्त सभी आरोपित रंजिश मानने लगे।
इसी रंजिशन के कारण 17 जनवरी 2023 की शाम समय लगभग 7:00 बजे उक्त सभी आरोपित पीडित विवाहिता के घर में घुसकर भद्दी-भद्दी गाली गलौज करते हुए कहने लगे कि तेरी इतनी हिम्मत हो गई कि तूने मेरी शिकायत पुलिस से कर दी। अब हम तुझे इस घर में नहीं रहने देगें। उक्त सभी आरोपित घर में रखा गृहस्थी का सामान उठाकर बाहर फेंकने लगे।
विरोध करने पर आरोपितों ने मेरे साथ मारपीट की और वाशिद उर्फ अलवर ने मुझे वदनियती से पकड़ कर जमीन पर गिरा लिया और मेरे कपड़े फाड़कर मेरे साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा।
लोगों के आ जाने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गये।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट