अवैध टिकटों की विक्री करने के मामले में जन सेवा केंद्र संचालक गिरफ्तार
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद रेलवे पुलिस फोर्स आरपीएफ ने ट्रेनों की अवैध टिकटों की बिक्री करने वाले जन सेवा केंद्र के संचालक शोएब खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने केंद्र से काफी संख्या में अवैध टिकटें बरामद की है। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन एवं अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फर्रुखाबाद आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार ने आरपीएफ फतेहगढ़ के उप निरीक्षक प्रवीण कुमार सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार के साथ छापे की रणनीति बनाई।
पुलिस को मुख्यालय से प्राप्त संदिग्ध IRCTC यूजर आईडी के उपयोग करने की महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी। पुलिस टीम ने कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला ग्राटगंज स्थित रिफ़ा जनसेवा केंद्र पर छापा मारा पुलिस ने जन सेवा केंद्र के संचालक मोहम्मद शोएब खान पुत्र महबूब खान निवासी ग्राटगंज 2/56 उम्र 29 वर्ष को हिरासत में लेकर व्यापक जांच पड़ताल की।
पुलिस को जन सेवा केंद्र में 09 व्यक्तिगत यूजर आईडी का उपयोग कर कुल 133 टिकटों कीमत 155291.10/- (एक लाख पचपन हजार दो सौ इक्यानवे रुपया दस पैसा ) जिनमे 10 ई-टिकट (09 सामान्य व 01 तत्काल) कीमत 9066.60/- जिनपर यात्रा किया जाना शेष है। व 123 ई-टिकट (75 सामान्य व 48 तत्काल) कीमत 106224.50/- रूपया जिनपर यात्रा की जा चुकी थी। उक्त टिकटों का अवैध रूप से विक्रय करते पाये जाने पर शोएब खान को गिरफ्तार किया गया।
उसके विरुद्ध अपराध संख्या 150/2023 U/S 143 R.Act पंजीकृत किया गया। आरपीएफ के इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शोएब पूर्व में iblsesr00262 एजेंट आईडी से IRCTC का अधिकृत एजेंट रहा है।
उसके द्वारा रेल टिकट बुक करने हेतु प्रतिबंधित सोफ्टवेयर का इस्तेमाल करना संज्ञान में नहीं आया। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त गोरखपुर के कार्यालय से प्राप्त संदिग्ध IRCTC यूजर आईडी 01- Azeemkadil 02-MDFAIMKHAN 03-Munnakadil 04-Railbook00 05-Saleemkijaan 06- zunaid23 को मोहम्मद शोएब खान द्वारा प्रयोग किया जाना पाया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट