स्कूलों व मदरसों में टीबी के प्रति किया जागरूक
छात्र छात्राओं को टीबी रोग के लक्षण व बचाव की दी जानकारी
कासगंज 22 मार्च 2023।
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बुधवार को जनपद के स्कूलों व मदरसों में क्षय रोग दिवस के उपलक्ष में गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं को क्षय रोग के लक्षण व बचाव की जानकारी दी गई।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अतुल सारस्वत ने बताया कि प्राथमिक स्कूल गंजडुण्डवारा, माध्यमिक स्कूल पटियाली, प्राथमिक विधायलय मुबारिकपुर सिगतरा कासगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहिनी व मदरसा अशरफीयान दारुल उलूम कासगंज में छात्र छात्राओं को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया गया। क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि 23 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस,24 मार्च को गोष्टी व रैली एवं 25 मार्च को ग्राम व समुदाय स्तर पर बैठक आयोजित कर टीबी के प्रति जागरूक किया जाएगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि जिले में जिला अस्पताल मामो , सीएचसी कासगंज, सीएचसी सोरों, सीएचसी सहावर,सीएचसी गंजडुण्डवारा, सीएचसी पटियाली, पीएचसी अमापुर, पीएचसी सिढ़पुरा पर बलगम जाँच व डॉट्स सेंटर की सुविधा उपलब्ध है। क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में 1800 टीबी मरीजों का उपचार चल रहा है। 1200 टीबी मरीजों को निक्षय मित्रों ने गोद लिया है। इसके साथ ही टीबी मरीज़ को निक्षय पोषण योजना के तहत उपचार के दौरान हर माह 500 रुपये भी दिए जा रहे हैं।
पीपीएम शाद मोहसिन ने कहा कि दो सप्ताह से लगातार खांसी है, वजन कम हो रहा है बुखार है तो लापरवाही न बरतें, तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं। जाँच के बाद पुष्टि होने पर इलाज करें। छह माह तक पूरा इलाज कराएं,बीच में दवा न छोंड़े। बीच में दवा छोड़ना घातक हो सकता है। उन्होंने कहा कि खांसते समय और छीकते वक्त मुंह पर कपड़ा रखें। दवाएं खाना खाने के बाद खाएं। एचआईवी की जांच जरूर कराएं, जांच सरकारी अस्पताल में की जाती हैं। टीबी रोगी इधर-उधर न थूकें, दो सप्ताह से खांसी आने पर नजरअंदाज न करें। टीबी के रोगी को परिवार से अलग न करें। टीबी का इलाज लेते समय ध्रुमपान, तम्बाकू, शराब आदि नशीले पदार्थ का सेवन न करें। बिना चिकित्सक से सलाह लिए दवा बंद न करें।
एसटीएस अनुज मिश्रा ने बच्चों को जानकारी दी कि टीबी के लक्षण के बारे में सभी को जानकारी रखनी चाहिए। दो सप्ताह या इससे अधिक समय से खांसी आना, खांसी के साथ बलगम आना, बलगम में कभी-कभी खून आना, सीने में दर्द होना, शाम के समय हल्का बुखार आना, वजन का कम होना और भूख न लगना, यह टीबी के लक्षण होते हैं।
कार्यक्रम में भगवान सिंह, संतोष कुमार, साजिद अली स्कूल व मदरसा स्टाफ एवं छात्र-छात्रा मौजूद रहे।