TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अमेरिका के शिकागो की रहने वाली एक महिला अपने घर का टॉयलेट पेपर ही खा जाती है.

 आमतौर पर लोग टॉयलेट पेपर वॉशरूम में इस्तेमाल करने के लिए खरीद कर लाते हैं, लेकिन ये महिला इसके साथ-साथ टॉयलेट पेपर अपने खाने के लिए भी खरीद कर लाती है. वह टॉयलेट पेपर के रोल्स को ऐसे मजे से खाती है, जैसे कि चपाती और सलाद खा रही हो.



केशा की उम्र जब 34 साल थी, तब वह TLC के शो My Strange Addiction में नजर आई थीं. तब उन्होंने अपनी इस अजीबोगरीब लत यानी टॉयलेट पेपर खाने के बारे में बताया था. उनका कहना था कि उन्हें टॉयलेट पेपर खाने की लत तब लगी थी, जब वह महज छठी क्लास में पढ़ती थीं, लेकिन वह अपने माता-पिता से अलग रहती थीं, अपनी दादी और बुआ के साथ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका कहना है कि टॉयलेट पेपर जीभ पर रखते ही 'हवा मिठाई' की तरह गल जाता है और यही चीज उन्हें अच्छी लगती है. उन्होंने बताया कि वह टॉयलेट पेपर की 2-4 नहीं बल्कि 75 शीट्स खा जाती हैं.