TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

73 साल का बुजुर्ग,70 कुत्तों का खाना -सराहनीय

 सकेतड़ी के मंदिर के पास एक ओल्ड एज होम में 73 साल के बुजुर्ग द्वारा 70 कुत्तों को दीया जाता है खाना:--



          शांतानंद जी की आयु 73 साल की है। यह सकेतड़ी मंदिर के पास पार्क में एक पुराने ओल्ड ऐज होम में रहते हैं यह यहाँ पर 12 साल से रह रहे हैं इन्होंने पालतू कुत्तों को पाल रखा है यह इनको तीन वक़्त का खाना खिलाते हैं और इनको अपने बच्चों की तरह पालते हैं। वहीं दो सेवक और भी हैं चित्तरा जी और शर्मा जी जिन्होंने हमें बताया कि यह बाबाजी ख़ुद चाहे भूखे रह जाएं पर यह अपने कुत्तों को कभी भी भुखा नहीं रहने देते।  इनको देखकर हमें एक सीख तो जरूर मिलती है कि समाज में हम सब लोगों को निष्काम भाव से सेवा करनी चाहिए। मेरी तरफ से सबको विनती है कि इनकी जितनी मदद हो सके आसपास के लोग जरूर करें। जितना हो सके इन कुत्तों के लिए खाना प्रोवाइड करवाएं।


सरबजीत कौर सैनी वूमेन सेल प्रेसिडेंट चंडीगढ़ 


 रिपोर्ट-जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़