सराहनीय कार्य थाना मारहरा, जनपद एटा
दिनांक 03.04.2023
एटा – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना मारहरा पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त मुकेश पुत्र रामसेवक निवासी सराय अहमद खाँ थाना मारहरा जिला एटा को मय एक थेले में 35 फट्टे देशी शराब मस्तीह के गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 56/23 धारा 60 EX ACT थाना मारहरा एटा पर पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी......वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुधांशू शेखर के नेतृत्व में थाना मारहरा पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त मुकेश पुत्र रामसेवक निवासी सराय अहमद खाँ थाना मारहरा जिला एटा को मय एक थेले में 35 फट्टे देशी शराब मस्तीह के गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 56/23 धारा 60 EX ACT के 03.04.23 समय 12.25 बजे बुढर्रा रोड मन्दिर के आगे थाना मारहरा जनपद एटा से गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 56/23 धारा 60 EX ACT थाना मारहरा एटा बनाम मुकेश उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार अभि0गण का नाम पता - -
मुकेश पुत्र रामसेवक निवासी सराय अहमद खाँ थाना मारहरा जिला एटा
बरामदगी का विवरण –
एक थेले में 35 फट्टे देशी शराब मस्तीह
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल –
1. उ0नि0 अशोक कुमार
2. का0 1388 बिजेन्द्र सिंह