TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

भारतीय किसान यूनियन (भाo किo यूo) स्वराज का अभी भी धरना प्रदर्शन जारी

 

जनपद कासगंज

सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया था जिसमें एक नारा भी था क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया लेकिन जनपद कासगंज के गांव ढिलावली में लोग इतने परेशान हैं कि यहां भारतीय किसान यूनियन सहित काफी संख्या में लोगों का धरना प्रदर्शन जारी है । यह धरना प्रदर्शन रास्ता बनाने व गांव में बढ़ती गंदगी को खत्म करने को लेकर धरना चल रहा है। और किसान यूनियन का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को मंजूर नहीं किया जाता तब तक धरना चलता रहेगा किसी हाल में धरना नहीं हटाया जाएगा।


31 मार्च 2023 को भारतीय किसान यूनियन ( स्वराज) के बैनर तले कासगंज प्रशासन से मांग थी कि अमरपुर से ढिलावली की सड़क का निर्माण किया जाए। लेकिन निर्माण मांग पूर्ण न किए जाने पर 30 मार्च को रामनवमीं मनाने के बजाय धरने पर बैठ गए । रामनवमी न मनाते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरने पर बैठे हुए किसानों ने दूसरे दिन जिला महासचिव अनार सिंह राजपूत ने 31 मार्च 2023 की सुबह 10 बजे से मौन साधे हुए धरना दिया । साथ में मण्डल एडवाइजर कौशल किशोर कड़क, एवं भाकियू स्वराज के महेंद्र सिंह एवं अन्य दर्जनों किसानों की मौजूदगी रहीं एवं भारतीय किसान यूनियन ( स्वराज) के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष तरूण शर्मा, शिवराज सिंह, रघुवीर सिंह, जोगिंदर सिंह, राजवीर सिंह,हरि सिंह,शेर सिंह,बबलू, ओंकार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष आई टी प्रकोष्ठ दीपक शर्मा, राष्ट्रीय सचिव मोहित पाठक,आई टी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण शर्मा,आदि मौजूद रहे डॉ तरूण शर्मा ने कहा कि तीन वर्ष से कासगंज प्रशासन द्वारा किसानों की पीड़ा से भाकियू स्वराज के जिला महासचिव अनार सिंह राजपूत निरंतर ज्ञापन देकर मांग कर रहे हैं गांव अमरपुर ढिलावली के पीड़ित किसानों,मजदूरों ,गरीबों, मजलूमों ,असहायों , माताओं बहनों ने नवरात्र व्रत रखा पूजा करने जब वह कीचड़ में निकालती थी जब उन्होंने हमारे जिला महासचिव अनार सिंह राजपूत से कहा कि आप सभी गांव की सड़क बनवाने में क्यों नहीं प्रशासन से कहते हैं यदि सड़क नहीं बनेगी तो हम रामनवमीं नहीं मनाएंगे । भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने धरना शुरू कर दिया और प्रशासन से उम्मीद की है कि हमारी मांगों को संज्ञान लिया जाएगा लेकिन आज़ दूसरे दिन भी प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है लेकिन सड़क निर्माण शुरू किए जाने तक धरना जारी रहेगा । भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) किसान के हित में किसी हालत में पीछे नहीं हटेगा। जब तक मांग पूरी नहीं होती तो किसानों के साथ मिलकर धरने पर डटे रहेंगे।