अध्यक्ष पद की टिकट के पैनल तय करने में बाहरी प्रत्याशी का जमकर किया गया विरोध
संकिसा फर्रुखाबाद। नगर पंचायत संकिसा के अध्यक्ष पद की टिकट के पैनल तय करने में काफी विरोध किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने अपनी मां की टिकट के लिए आवेदन किया है। सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे राहुल राजपूत अपनी पत्नी को टिकट दिलवाना चाहते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रभाव में तय किए गए फाइनल में एक नंबर पर मोनिका यादव की मां का नाम एवं दूसरे नंबर पर राहुल राजपूत की पत्नी एवं तीसरे नंबर पर पूर्व प्रधान दीपक राजपूत की मां का नाम तय किया गया। जिसका जबरदस्त विरोध किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष की मां के नाम का यह कहकर विरोध किया गया कि वह अभी पार्टी में शामिल नहीं हुई है। तभी उनका आवेदन खारिज कर दिया गया। राहुल राजपूत को बाहरी प्रत्याशी बताकर यह कहकर विरोध किया गया कि उन्होंने कभी क्षेत्रीय विधानसभा चुनाव में पार्टी की मदद नहीं की है।
राहुल राजपूत की अपेक्षा पार्टी के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र वर्मा की पत्नी सरिता का नाम सुझाया गया। लेकिन विधायक ने सरिता के नाम पर मुहर नहीं लगाई इसलिए उनको भी दरकिनार किया गया। काफी विवाद के बाद तय की गई सूची में एक नंबर पर राहुल राजपूत की पत्नी दूसरे नंबर पर पूर्व प्रधान दीपक राजपूत की मां एवं तीसरे नंबर पर पूर्व प्रधान राकेश वर्मा की पत्नी का नाम शामिल किया गया।
इस बात की जानकारी होने पर भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं में जबरदस्त रोष व्याप्त हो गया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने एलान कर दिया कि वह बाहरी प्रत्याशी को हर हालत में हराकर भेजेंगे। यह जानकारी क्षेत्रीय विधायक को रात में ही दे दी गई।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़