डॉ अंजुश सिंह, हसरत अली खान को किया सम्मानित
- लखनऊ में कार्यशाला के दौरान मिशन निदेशक ने कार्य को सराहा
कासगंज 19 April 2023
नियमित और कोविड टीकाकरण में बेहतर काम करने पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर को लखनऊ में सम्मानित किया गया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों की कोशिशों को सराहा।
प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में राज्य के अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारी शामिल हुए थे। कासगंज जिले से जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. अंजुस सिंह वैक्सीन मैनेजर हसरत अली को बुलाया था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने अन्य अफसरों के साथ जिलों के काम की समीक्षा की। यहां नियमित व कोविड टीकाकरण को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. अंजुश सिंह, वैक्सीन मैनेजर हसरत अली को प्रतीक चिन्ह, सम्मान पत्र और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया।
नियमित टीकाकरण के महानिदेशक डाॅ. मनोज शुक्ल, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. अजय गुप्ता, यूएनडीपी के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अहमद अब्बास आगा, डब्ल्यूएचओ राज्य प्रतिनिधि डाॅ. प्रफुल्ल वाष्र्णेय आदि ने समीक्षा की थी। इसमें में पाया गया कि जिला स्तरीय अधिकारियों ने इलेक्ट्राॅनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (ई-विन), और कोविन के जरिए वैक्सीन, कोल्ड चेन प्रबंधन के साथ सफल वैक्सीनेशन कराया है। इसलिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।