TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अमांपुर से चुने गए नए चेयरमैन चांद अली ख़ान व सभी सभासदों ने ली सपथ,

 SDM सहावर रितु सिरोही के द्वारा दिलाई गई सपथ,

दृण संकल्प के साथ नगर पंचायत अमांपुर की बनी नई सरकार,

अमांपुर से चुने गए नए चेयरमैन चांद अली ख़ान व सभी सभासदों ने ली सपथ,

आज से अमांपुर नगर पंचायत के विकास का नया सफर शुरू,


जनपद कासगंज के कस्बा अमांपुर नगर पंचायत की नई सरकार बन चुकी है। इसकी बागडोर चांद अली ख़ान को सौंप दी गयी है। नगर पंचायत की यह नई सरकार एक नए तौर तरीकों के साथ चलाने की सपथ ले ली गई है। शपथ ग्रहण समारोह के बीच पद एवं गोपनीयता की शपथ ली गई । शपथ ग्रहण के साथ साथ नगरवासियों को सुविधाएं देने के लिए चुनौतियों का सफर शुरू हो गया है।


दूसरी बार नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष चांद अली खान ने नगर के विकास का वादा किया, और कहा जनता ने वोट दिया है जनता के स्नेह और प्यार ने मुझे अपने बीच चैयरमैन के रूप में खड़ा किया है।, हम जनता के हित में हमेशा हर सम्भव खड़े रहेंगे।जनता के लिए अमापुर में विकास करवाएंगे । इसी के साथ सभी सदस्यों ने भी जनता के लिए पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।

नगर पंचायत चेयरमैन चांद अली खान और 10 सभासदों को कस्बा के मक्खन लाल इंटर कॉलेज प्रांगण में SDM सहावर रितु सिरोही ने कहां , संविधान के सभी नियमों का पालन करना है भारत की अखंडता को बरकरार रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने चेयरमैन और सभासदों को ईमानदारी से नगर का विकास करने की अपील की। एक ही मंच पर चेयरमैन और सभासदों ने शपथ ली। ईओ प्रमोद कुमार सिंह, सपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह यादव सहित, अमापुर की हजारों की संख्या में जनता  मौजूद रही।