अजीजल पुर ईदगाह पर ईदुल अजहा की पढ़ी गई नमाज
फर्रुखाबाद कमालगंज । अजीजल पुर ईदगाह पर ईदुल अजहा की पढ़ी गई नमाज ।
अजीजलपुर ईदगाह पर सैकड़ों लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा की और एक दूसरे से गले मिलकर ईदुल अजहा की एक दूसरे को मुबारकबाद दी
नमाज अदा हो जाने के बाद पूरे मुल्क अपने हिंदुस्तान की कामयाबी और अमन चैन के लिए दुआएं मांगी गई लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर सभी गिले-शिकवे दूर किए ईदुल अजहा यानी बक़रीद आज के दिन लोग कुर्बानी करते हैं और ईदुल अजहा का त्योहार मनाते हैं
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खान