गड्ढे में भरे पानी में 12 वर्षीय बालक की डूबने से मौत --
फर्रुखाबाद कमालगंज ताजपुर -
आम बीनने गया 12 वर्षीय बालक संतरु s/o नीलू सिंह की पानीं भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई । लोगों का कहना है कि लगभग एक घंटे तक पानी में डूबा रहा जब वहां पर कुछ लोगों ने जाकर देखा तो बालक पानी में पढ़ा हुआ था संतरु के पिता नीलू सिंह को खबर मिली तो उन्होंने जाकर अपने बेटे को पानी से निकाला गया ।
लेकिन तब तक बालक की मौत हो चुकी थी जैसे ही खबर घर बालों को मिली तो घर में चीख पुकार मच गई । घटना ताजपुर बड़े भाग की है
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खान