TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

गांधीनगर में युवक ने फांसी लगा कर दी जान

मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। कस्बे के गांधीनगर निवासी  प्रमोद कुमार मजदूरी करता है।

 बीती रात प्रमोद ने  संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लगे गेट के ऊपर  लगे वेंटिलेटर में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली सुबह जब छोटा भाई राजीव चाय पीने के लिए बुलाने गया 

तो उसने खिड़की से प्रमोद का शब लटकते देखा तो उसकी सूचना परिजनों को दी परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची 

भाई राजीव ने बताया कई महीनों से प्रमोद की पत्नी मनोरमा मायके से नहीं आ रही है शनिवार को प्रमोद फर्रुखाबाद मायके से अपनी पत्नी को बुलाने गया था लेकिन वह वापस नहीं आई इसी को लेकर भाई परेशान रहता था प्रमोद के 13 वर्षीय पुत्र अंकुल तथा 10 वर्षीय पुत्री खुशी है वह भी पत्नी अपने साथ ले गई है प्रमोद मजदूरी करता था तथा तीन भाइयों में सबसे बड़ा था माता पिता की मृत्यु हो चुकी है फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर नमूने लिए । दरोगा हरीराम सिंह में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट