अयोध्या में श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ उपलक्ष पर उत्तर प्रदेश वेलफेयर एसोसिएशन और जय हो फाउंडेशन के सदस्य द्वारा जनता नगर नयागांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई
उत्तर प्रदेश वेलफेयर एसोसिएशन और जय हो फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा अयोध्या में श्री रामलल्ला जी की प्राण परतिष्ठा के शुभ उपलक्ष पर जनता नगर नया गांव में भव्य कलश यात्रा बड़ी धूम धाम से निकली गई। इस कलश यात्रा में खजांची गायत्री देवी जी की भक्ति और मेहनत से 51 माताओं और बहनों ने कलश उठाया।
यह कलश यात्रा जनता नगर के मुख्य द्वार श्री हनुमान मंदिर से आरंभ होकर श्री काली माता मंदिर में समाप्त हुई। इस मौके पर चेयरमैन अनिल कुमार ने सभी माताओं और बहनों को सिरोपा डालकर यात्रा को रवाना किया और प्रधान छोटे लाल तिवारी जी ने कलश यात्रा समाप्त होने पर सभी भक्तो को प्रसाद देकर धन्यवाद किया।
इस मौके पर एसोसिएशन के उप प्रधान अवध राज कोहली और राम भवन, सुग्रीत, अमृत, सहदेव पाल, रवि बिष्ट, पूजा यादव, कुसुम, राम सुरेश मौर्य, हिमांशु, मयंक, मोगी और करीब 200 भक्तो ने हिस्सा लिया।
जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़