TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कासगंज शहर सहित जनपद के कस्बों में पैदल गश्त एवं सघन चैकिंग अभियान चलाया गया

 जनपद कासगंज

दिनांक 21.01.2024


           दिनांक 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा समारोह व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ करने उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में


जनपद में संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी क्षेत्र शहर कासगंज, कस्बा सोरों, सहावर, गंजडुण्डवारा, पटियाली, सिढ़पुरा एवं अमांपुर में पैदल गश्त एवं सघन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें रेलवे स्टेशन मुख्य बाजार एवं मिश्रित आवादी क्षेत्र शामिल रहे ।

निरन्तर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया। आयोजनों को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु थानों को अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की भी गम्भीरता से निगरानी की जा रही है ।