रास्ते में भरे कीचड़ में लोग गिरकर आये दिन होते हैं घायल फिर भी नहीं कोई समाधान।
रास्ते पर भरे कीचड़ से ग्रामीणों का हुआ बुरा हाल,कीचड़ से जूझ रहे ग्रामीण।
उत्तर प्रदेश में जनपद कासगंज के गाँव फरीदपुर में लोगों का इतना बुरा हाल है कि कीचड़ में घुसकर निकलने पर मजबूर हैं आये दिन लोग गिरते हैं चोटिल होते हैं। बजह जिम्मेदारों का इस गांव की इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं है। बात करें तो आज भी इंटरलॉकिंग के जमाने में भी खरंजे पर सादा ईटें बिछी हुई हैं,
ग्रामीणों का कहना है कि हमारा खरंजा पास हो गया है फिर भी विकास नही हुआ है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह खरंजा पंचायत घर के लिए जाता है बाबजूद इसके कोई समाधान नहीं हो रहा। ग्रामीणों ने बताया कि जब इस समस्या को प्रधान के पास लेकर जाते हैं तो साफ मना कर देते हैं कि ये मेरा काम नहीं है जिलापंचायत का काम है और जिला पंचायत से कहें तो कहते हैं प्रधान के पास जाओ अब जनता करे तो क्या करे जब जिम्मेदार ही जिम्मेदारियों से दूर बचते नजर आएं।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जो पैसा इस खरंजे के लिए आया उसको कही और लगा दिया गया है, जिस तरह पंचायत घर के मुख्य रास्ते पर भरे कीचड़ से होकर लोग जैसे तैसे अपने आपको बचाते हुए निकलते हैं तो देखकर लगता है कि विकास के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं।
फरीदपुर प्रधान पर भी विकास को लेकर ग्रामीणों की तरफ से काफी सवाल खड़े हो रहे हैं , ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान की तरफ से हमारी कोई समस्या का समाधान नहीं हो रहा जब भी समस्या को लेकर जाएं तो प्रधान टालमटोल करते हैं। अब देखना है कि ग्रामीणों की इस समस्या से निजात दिलाएंगे सम्बन्धित जिम्मेदार या इसी तरह कीचड़ में निकलने पर मजबूर रहेंगे ग्रामीण।