TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पत्नी का खौफनाक कदम, पति का प्राइवेट पार्ट पत्नी ने दांतों से काटकर किया घायल,पति के अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने से थी नाराज पत्नी।

कभी कभी ऐसे मामले सामने आते हैं जो सुनकर रूह कांप जाए , पति पत्नी के तालमेल नहीं मिल पाते तो गुस्से में कुछ ऐसा कर बैठते हैं जो जिंदगी को भी तवाह कर देते हैं ।


ऐसा ही एक मामला यू पी के हमीरपुर जिले से सामने आया है जो सुनेंगे तो आप  भी हैरान हो जाएंगे। यहां एक पत्नी जो अपने पति के अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध से नाराज हो गई और दांतों से अपने पति का प्राइवेट पार्ट काटकर उसे लहूलुहान कर दिया। 


गम्भीर हालत में पति को कानपुर अस्पताल में रेफर कर दिया। यह पूरा मामला जिला हमीरपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव टिकरौली का है। इसी गांव का रहने वाला रामू निषाद जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है जो रात में करीब दो बजे अपनी माँ के साथ घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचा।

इसी दौरान कुछ समय बाद घायल की पत्नी भी अस्पताल पहुंच गई तो उसने सबके सामने अपने पति की करतूतों की पोल खोलकर रख दी। महिला से जो जानकारी मिली उसके मुताबिक रामू अपनी पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध बनाता था इसी के चलते पत्नी ने इस घटना को अंजाम दे डाला।