TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

थाना अमांपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद ।

कासगंज,

          पुलिस अधीक्षक कासगज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश कुमार भारतीय के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 


एक अभियुक्त मौहरपाल पुत्र प्रेमपाल नि0 ग्राम महदवा थाना अमांपुर जनपद कासगंज को 15 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अमांपुर पर मुकद्दमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई ।