TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कासगंज व गंजडुंडवारा थाना पुलिस ने किया वांछित आरोपियों को गिरफ्तार।

कासगंज ,


थाना पटियाली पुलिस द्वारा वारण्टी 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

              पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में थाना पटियाली पुलिस द्वारा  वारंटी एक अभियुक्त आदेश कुमार पुत्र केदार नाथ निवासी नईमुशियार थाना पटियाली जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । 

......................……


थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

           पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त  वीरेन्द्र उर्फ हसना पुत्र साधू सिंह निवासी अल्हैपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया जो काफी दिन से फरार चल रहा था । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।