TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अवैध संचालित शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, मौके से दो अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद कासगंज

               पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु जनपद में अवैध शस्त्रों की तस्करी एवं निर्माण के सम्बन्ध में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में थाना पटियाली एवं एसओजी सर्विलांस की संयुक्त टीम के द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के क्रम में थाना पटियाली क्षेत्र के कस्बा भरगैन के जंगल में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री सहित दो अभियुक्तगण 1. तोताराम पुत्र दुर्विजय 2. रोहित पुत्र जयनन्द नि0गण ग्राम सिरसा थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद को मौके से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।


जिनके कब्जे से संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री उपकरण सहित-- पांच तमंचे देशी 315 बोर, एक तमंचा अधबना, एक अदद बन्दूक देशी 12 बोर, 04 कारतूस जिन्दा 7.62 mm, एक कारतूस जिन्दा 5.62 mm एवं शस्त्र बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुए है कार्यवाही के दौरान मौके से दो अभियुक्तगण घने जंगल व झूंड-सरपत का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे है । जिनकी तलाश की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तगण तोताराम व रोहित नि0गण उपरोक्त थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद से अवैध शस्त्र फैक्ट्री के वांछित चल रहे थे जिनके विरूद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारण्ट जारी है तथा दोनों अभियुक्तगण थाना कम्पिल के हिस्ट्रीशीटर अपराधी है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना पटियाली पर मुकद्दमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभि0गण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।