आम आदमी पार्टी का मेयर सुप्रीम कोर्ट द्वारा घोषित होने की खुशी में आप पार्टी की तरफ से सबको निमंत्रण
आम आदमी पार्टी का मेयर सुप्रीम कोर्ट द्वारा घोषित किया गया है। यह ख़ुशी सिर्फ़ मेयर बनने की ही नहीं बल्कि प्रभु राम ने फिर से दिखाया कैसे बुराई पर अच्छाई की जीत होती है। भाई कुलदीप के मेयर व आम आदमी पार्टी की ऐतेहासिक जीत के उपलक्ष्य पर आज वार्ड 22 में लड्ड्डू बाँट कर सबके साथ ख़ुशी मनाई जाएगी।
समय 4 बजे 32D मार्केट।
आप सभी आमंत्रित हैं
अंजू कटयाल काउंसलर वार्ड नंबर 22
एम.सी. चंडीगढ़ और सारी आप टीम वार्ड 22 सह प्रभारी एस.एस . अहलूवालिया जी, अमित जैन, प्रेमलता, सोनिया मलिक, सरबजीत कौर सैनी, इकबाल सिंह, गीता रानी, पूजा, रजनीश चंद्र, सुनील सेहरा, विशाल गुप्ता, बावा जी, कृष्ण कुमार और सभी सदस्य .…....
जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़