प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर प्रेमी ने खुद को भी गोली मारकर कर ली सोसाइड , प्रेमिका की होने वाली थी शादी।
उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर की स्याना कोतवाली क्षेत्र की एक घटना सामने आयी है जहाँ एक प्रेमी ने शादी से पहले प्रेमिका की हत्या कर दी। आरोपी ने पहले तो अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिसअधीक्षक बुलंदशहर ने बताया कि युवती की शादी तय हो गई थी, फरवरी के महीने में 13 तारीख को विवाह होना था , खून से लथपथ प्रेमी युगल के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यूँ हो गया प्रेमियों की प्रेम कथा का अंत - जनपद बुलंदशहर की कोतवाली स्याना क्षेत्र के गांव नयावास का रहने वाला टीटू जिसकी उम्र लगभग 30 साल है पड़ोस में ही रहता था और युवती से प्रेम करता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती का विवाह उसके माता पिता व परिजनों ने कहीं और तय कर दिया था। फरवरी 13 को युवती की बरात आनी थी और परिजन कार्ड बांटने में व्यस्त थे । प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती घर पर थी जब प्रेमी युवक को पता चला कि प्रेमिका की शादी होने वाली है तो प्रेमी युवक हाथ मे तमंचा लिए प्रेमिका के घर में घुस गया और अपनी प्रेमिका की गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर दी। प्रेमिका को गोली मारकर बाद में खुद को भी गोली मार ली और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
गोलियों की धांय धांय की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए जब ग्रामीणों ने कमरे में पड़े प्रेमी युगल को खून से लथपथ देखा तो मामले की पुलिस को सूचना दी । पुलिसअधीक्षक बुलंदशहर शंकरप्रसाद ने बताया कि पुलिस और फोरेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है मामले की गहराई से जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।